![]() |
स्वच्छता भारत अभियान पर निबंध- Swachata Abhiyan Par Nibandh 450 Words In Hindi |
आज में आपके लिए लेकर आया हूँ Swachata Abhiyan Par Nibandh In Hindi. आप स्वच्छता भारत अभियान पर निबंध को अंत तक जरूर पढ़ें।
Search Query:
- Swachata Par Nibandh
- Swachata Abhiyan Par Nibandh
- Swachata Par Nibandh Hindi Mein
- Swachata Abhiyan Par Nibandh In Hindi
- Swachata Abhiyan Par Lekh
- Swachata Par Essay In Hindi
- Swachata Abhiyan Par Nibandh Short
- Swachata Abhiyan Par Nibandh Likhna Hai
स्वच्छता भारत अभियान पर निबंध- Swachata Abhiyan Par Nibandh 150 Words In Hindi
'स्वच्छता ही देश का सौंदर्य है,
इसे लाना हमारा कर्तव्य है।'
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत सरकार द्वारा देश को स्वच्छता के प्रतीक के रूप में पेश करना है, स्वच्छ भारत अभियान का सपना महात्मा गांधी द्वारा देखा गया था जो हमारे देश के प्रधान मंत्री 2 अक्टूबर 2014 को पूरा किया ।
जिसके सन्दर्भ में गांधीजी ने कहा था- "स्वच्छता स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी है।"
गांधीजी के सपने से प्रभावित होकर माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गांधी के 145 वे जन्मदिन के अवसर पर 2 अक्टूबर 2014 को स्वयं सड़क पर उतरकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। तथा
2 अक्टूबर 2019 तक इस अभियान की पूर्ति का उद्देश्य रखा।
'सीमा पर लड़ना ही नहीं है देशभक्त का नाम,
स्वच्छ बने देश करो ऐसा काम।'
स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों का जागरूक होना अति आवश्यक है, यह सही मायनों में भारत की सामाजिक स्थिति को बढ़ावा देने के लिए है, जो हर तरह स्वच्छता लाने में शुरू किया जा सकता है।
भारत में स्वच्छता की आवश्यकता को निम्न बिंदु दर्शाते हैं-
- भारतवासियों को स्वस्थ रखने हेतु।
- पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाने हेतु।
- नई-2 बीमारियों के निवारण हेतु।
स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने हेतु भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान को तीन भागों में विभाजित किया है-
- शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान।
- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान।
- स्वच्छ भारत - स्वच्छ विद्यालय अभियान।
1. शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान:
शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को 5 वर्षों अर्थात 2019 तक पूरा करना है, इसमें कचरा प्रबंधन, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण (बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, बाजार ) आदि सम्मिलित हैं।
2. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान:
ग्रामीण स्वच्छ भारत अभियान, निर्मल भारत अभियान (1999) का ही पुनर्गठित रूप है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण को खुले में शौच करने की मजबूरी से रोकना तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।
3. स्वच्छ भारत - स्वच्छ विद्यालय अभियान:
यह अभियान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा चलाया गया है, इसका उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता लाना है।
'निर्मलता और स्वच्छता,
दोनों ही स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन का अनिवार्य भाग है।'
- महात्मा गांधी।
अतः हम कह सकते हैं कि 2019 तक भारत को स्वच्छ और हरा - भरा बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है।
एक कहावत है- 'स्वच्छता भगवान की ओर अगला कदम है।'
💁Read: Swachata Abhiyan Par Nibandh 150 Words in Hindi
हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि अगर भारत की जनता द्वारा प्रभावी रूप से स्वच्छ भारत अभियान
अनुसरण किया तो अगले कुछ वर्षों में इस अभियान से भारत भगवान का निवास स्थल सा बन जाएगा।
अतः हमें जीवन में स्वच्छता को बनाए रखने की आवश्यकता है, एक स्वस्थ देश को जरूरत है कि उसका हर एक व्यवसाय स्वच्छ हो।
'थूकने को नहीं है धरती भैया,
बदलो अपनी आदत भैया,
ना करो किसी पड़ोसी का इंतजार,
देश है सबका बढ़ाओ स्वच्छता अभियान।।'
आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रस्तुत किया गया स्वच्छता भारत अभियान पर निबंध (400 Shabd) आपके मन को भाया होगा।
अगर आपको स्वच्छता भारत अभियान पर निबंध 450 शब्द का अच्छा लगा तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि Swachata Abhiyan Par Nibandh In Hindi आपको कैसा लगा ?
हमें आपकी टिप्पणी का इंतजार रहेगा। 😊
हम फिर मिलेंगे स्वच्छता पर निबंध के अगले आर्टिकल में जिसमें हम आपके लिए अलग-अलग शब्द सीमा के निबंध लेकर आएंगे।
चलिए, बहुत जल्द मुलाकात होगी हैं।
अलविदा!
😊आओ अन्य निबंध पढ़ें -:
💁Read: Swachata Par Nibandh 80 Shabd Ka
💁Read: Swachata Par Nibandh 80 Shabd Ka
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें