![]() |
Swachata Par Nibandh 150 Words In Hindi- स्वच्छता पर निबंध 150 शब्द का |
आप सभी विद्यार्थियों को मेरा नमस्कार🙏
आज हम पढ़ने वाले हैं 'स्वच्छता पर निबंध 150 शब्द का' आइये हम मिलकर Swachata Par Nibandh 150 Words In Hindi को पढ़ते हैं।
Swachata Par Nibandh 150 Words In Hindi- स्वच्छता पर निबंध 150 शब्द का
एक आदर्श जीवन शैली के लिए हमारे पास साफ सफाई से जुड़ी एक अच्छी आदत जरूर होनी चाहिए।
जो हमारी स्वच्छता एवं हमारे पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है।
हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी ने एक अभियान शुरू किया था जिसे 2 नामों से जाना जाता है।
स्वच्छ भारत या स्वच्छ भारत अभियान
यह अभियान 2014 में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया।
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत घरों, कॉलेजों, समुदायों, कार्यालयों आदि से शुरू होकर व्यापक स्तर पर पुरे भारत को स्वच्छ बनाना है।
स्वच्छ भारत अभियान में हमें भी पूर्ण सहयोग करना चाहिए। जैसे- हमें अपने घर अपने आसपास, समाज, शहर
आदि को साफ-सुथरा रखना चाहिए तथा सार्वजनिक स्थान पर गंदगी नहीं फैलानी चाहिए।
प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस अभियान को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए इसका प्रचार-प्रसार भी किया गया। जैसे स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छता पर पोस्टर बनाना, स्वच्छता पर पेंटिंग बनाना, स्वच्छता पर भाषण, कविता तथा डॉक्यूमेंट्री वीडियो के माध्यम से किया गया।
आशा करते हैं हमारे द्वारा प्रस्तुत किया गया स्वच्छता पर निबंध आपके मन को भाया होगा।
अगर आपको स्वच्छता पर निबंध 150 शब्द का अच्छा लगा तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि Swachata Par Nibandh 150 Words in Hindi आपको कैसा लगा ?
हमें आपकी टिप्पणी का इंतजार रहेगा। 😊
हम फिर मिलेंगे स्वच्छता पर निबंध के अगले आर्टिकल में जिसमें हम आपके लिए अलग-अलग शब्द सीमा के निबंध लेकर आएंगे।
चलिए, बहुत जल्द मुलाकात होगी हैं।
अलविदा।
😊आओ अन्य निबंध पढ़ें -:
💁Read: Swachata Par Nibandh 80 Shabd Ka
💁Read: Swachata Par Nibandh 80 Shabd Ka
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें