1. स्वच्छता का ध्येय हमारा,
यही हमारी उत्तर दायित्व है।
गंदगी से जग मुक्त हो,
इसलिए हमें संकल्प लेना है।

Swachata Par Kavita, Poem on Swachata in Hindi

2. स्वच्छता अभियान हमें चलाना है,
सफाई को सबके दिल में बसाना है।
जहाँ सफाई होगी वहां सुख होगा,
इसलिए सभी लोगों को समझाना है।

3. स्वच्छता का अर्थ है स्वस्थ रहना,
जीवन में खुशहाली पाना।
खुद से शुरू होती है सफाई,
अब इसे हमेशा रखना है सबका ध्यान।

4. सफाई की सबसे अच्छी बात है,
गंदगी और बीमारी से मुक्ति मिलती है।
स्वच्छता को अपनाकर हमें सफलता मिलती है,
इसलिए हमें सफाई को अपनाना है।

5. स्वच्छता एक संस्कार है,
जो हमें सबसे अच्छे इंसान बनाता है।
सफाई करना हमारा फर्ज है,
जिसे हमेशा निभाना हमारा कर्तव्य है।

6. स्वच्छता ना करना कभी अनदेखा,
इससे बच्चों को नहीं होती है समझा।
स्वच्छता ही तो है हमारी शान,
सभी मिलकर इसे अपनाना हमारी पहचान।

7. स्वच्छता सफलता की कुंजी है,
जो खोलती है हमें नई दुनिया की ओर।
सफाई आदत हमें अपनानी होगी,
तभी हम बनेंगे स्वच्छता के अभियान की भागी।

8. जहां स्वच्छता होगी वहां आनंद होगा,
खुशहाली और सफलता का संगम होगा।
इसलिए सभी लोगों को संजोना है,
स्वच्छता के अभियान को हमेशा चलाना है।

9. स्वच्छता की महत्ता समझो,
सफाई का करो हमेशा जरूरतों को ध्यान में रखो।
हम सब एक साथ मिलकर करें इसे सफल,
इससे बढ़कर नहीं हो सकती कोई खुशहाली की तल।

10. सफाई करने में थोड़ी सी देर लगती है,
लेकिन असफाई का असर सारे जीवों पर देर तक सताता है।
इसलिए जल्द से जल्द स्वच्छता का ध्यान रखें,
स्वच्छता से जुड़े हम सब अभियान में अपना योगदान दें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *