JSSC CGL की परीक्षा जो शुरू होने वाली थी लेकिन उसे किसी कारण स्थागित कर दिया गया था,
लेकिन फिर दुवार से JSSC के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें JSSC के द्वारा CGL का परीक्षा तिथियां घोषित कर दिया गया है, जो भी उम्मीदवारों JSSC CGL परीक्षा का तैयारी कर रहे थे। और साथ में परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतज़ार कर रहे थे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए खुशख़बरी का खबर है।

JSSC CGL New Exam Date

जो भी उम्मीदवार इस बार JSSC CGL का परीक्षा देने वाले है तो उन सभी उम्मीदवारों का परीक्षा झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजित दिनका 21.01.2024, दिन रविवार एवं दिनका 28.01.2024, दिन रविवार राज्यो के अलग अलग जिलों के अवस्थित परीक्षा क्रेन्द पर किया गया है।

परीक्षा में शामिल होने हेतु उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए JSSC के आधीकारीक वेबसाइट पर जाना होगा।

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के परीक्षा में 40 फीसदी या इसे अधीक निशक्तता वाले और कम दृष्टि, चलन निशक्तता इसके साथ सेरेब्रज पाल्सी की उम्मीदवारों को इसके अलावा निशुल्क कोटी के अन्य उम्मीदवारों को के लिए स्क्राइब का सुविधा प्रधान किया जाऐगा,

पद और वैकेंसी

पदवैकेंसी
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी863
कनीय सचिवालय सहायक335
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी182
प्लानिंग असिस्टेंट05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी252
अंचल निरीक्षक185
बैकलॉग पद कनीय सचिवालय सहायक08

JSSC CGL परीक्षा

JSSC CGL का परीक्षा उम्मीदवारों को तिन शिप्ट देना होगा। हर शिप्ट में 2 घंटे दिया जाऐगा। इसके साथ परीक्षा ओएमआर शीट में लिया जाऐगा, इस ओएमआर शीट में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न होगा। हर सही प्रश्न 3 अंक दिया जाऐगा। एक गलत प्रश्न पर एक अंक काटा दिया जाऐगा।

भाषा ज्ञान एवम् कुल प्रश्न

हिन्दी60
अग्रेजी60
जनजाति एवम् क्षेत्रीय
100
सामान्य ज्ञान150

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *